परिचय: नीलम रावत

नीलम रावत
नीलम रावत मूलतः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के खूबसूरत इलाके मानिला से हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा पहले दिल्ली और फिर मैसूर से ली है। वह पेप्सी को. (pepsi co.) में खाद्य वैज्ञानिक (फ़ूड साइंटिस्ट) हैं और दिल्ली में ही निवास करती हैं।

वैसे कहने को तो वह दिल्ली में रहती हैं लेकिन उनके कदम कब किस सफर पर चल पड़े यह कहना थोड़ा मुश्किल होता है।  

अपने घुमक्कड़ी के इन्हीं अनुभवों को वो अपने कैमरे में कैद करती रहती हैं जिन्हें अक्सर उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट में देखा जा सकता है।

अपने खाली वक्त में उन्हें ज़ेनटेन्गल मण्डल zentangle mandala (एक तरह की ख़ास चित्रकला जिसके विषय में कहा जाता है कि इसे बनाने से व्यक्ति खुद को तनावमुक्त महसूस करता है। ऐसे भी कहा जाता है इसे बनाने से आपकी ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता बढ़ती है, आपकी रचनात्मकता में निखार आता है और आप शान्ति की अनुभूति करते हैं।) बनाना पसंद है।

नीलम द्वारा बनाई गयी कुछ मण्डल चित्रकलाएँ

नीलम अपनी चित्रकलाओं को instagram में भी प्रकाशित करती रहती हैं। आप उन्हें निम्न इन्स्टा हैंडल पर जाकर फॉलो कर सकते हैं:
enjoy._.maadi

नीलम बौद्ध धर्म की अनुयायी  हैं और बौद्ध धर्म की शिक्षाओं और उससे जुड़ी चीजों में भी उनकी रूचि है।


Post a Comment

आपकी टिपण्णियाँ मुझे और अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करेंगी इसलिए हो सके तो पोस्ट के ऊपर अपने विचारों से मुझे जरूर अवगत करवाईयेगा।